भारत और श्रीलंका के बीच 10 दिसंबर को धर्मशाला में 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा। धर्मशाला का मैदान दुनिया के सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक है। चारों तरफ खूबसूरत वादियों से घिरा ये मैदान काफी आकर्षक लगता है और प्राकृतिक सुंदरता इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। ऐसे में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने वहां की एक फोटो शेयर कर श्रीलंकाई टीम पर तंज कसा है। उन्होंने टीम होटल के बाहर का फोटो ट्वीट किया और लिखा है 'धर्मशाला में चैन की सांस लो'। उनके इस ट्वीट को श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर तंज के रुप में देखा जा रहा है, क्योंकि दिल्ली टेस्ट में प्रदूषण को लेकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने कई बार खेल में व्यवधान डाला था।
गौरतलब है जब दिल्ली में श्रीलंका और भारत के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा था तब श्रीलंकन टीम के खिलाड़ी मास्क पहनकर फील्डिंग के लिए उतरे थे। उनके कुछ खिलाड़ियों को परेशानी भी हो रही थी। इसकी वजह से खेल में कई बार बाधा पहुंची। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शानदार दोहरा शतक लगाकर अपने पहले तिहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन बार-बार खेल रोके जाने की वजह से उनका ध्यान भंग हुआ और वो 243 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली टेस्ट में प्रदूषण को लेकर काफी विवाद हुआ था। मैच के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसकी शिकायत आईसीसी से भी की। वहीं भारतीय टीम की तरफ से शिखर धवन ने भी इसको लेकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर निशाना साधा था और कहा था कि अगर आप अपने देश के लिए खेलने के लिए आएं हैं तो आपको खेलना चाहिए। हालांकि श्रीलंका ने आखिरी दिन बेहतरीन खेल दिखाकर दिल्ली टेस्ट मैच ड्रॉ करा लिया और भारत को 1-0 से ही संंतोष करना पड़ा था। कल धर्मशाला में पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा।