भारत में अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों की कमाई करोड़ो में होती है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, एम एस धोनी और हार्दिक पांड्या जैसे क्रिकेटरों की कमाई काफी होती है। ये सभी भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हैं। जो भी खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होते हैं उनकी कमाई काफी हो जाती है, क्योंकि बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग है और वो अपने क्रिकेटरों को मोटी फीस देती है। वहीं आईपीएल में कई खिलाड़ियों के लिए करोड़ों की बोली लगती है।
ये भी पढ़ें: 10 महान बल्लेबाज जो अपने टेस्ट करियर में कभी नंबर एक रैंकिंग नहीं हासिल कर पाए
लेकिन आपको ये जानने में दिलचस्पी होगी कि भारत में सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी कितना कमाते हैं। रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों को कितनी मैच फीस मिलती है, आज उसके बारे में हम आपको पूरी डिटेल से बताएंगे। तो आइए सिलसिलेवार तरीके से सभी घरेलू टूर्नामेंट्स से होने वाली कमाई पर एक नजर डालते हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी
विजय हजारे ट्रॉफी 50 ओवरों का टूर्नामेंट होता है। इसमें टीमें सबसे पहले लीग मुकाबले खेलती हैं और उसके बाद नॉकआउट स्टेज के मैच खेले जाते हैं। इस टूर्नामेंट के प्लेइंग इलेवन में खेलने वाले खिलाड़ियों को 35 हजार रुपए मैच फीस मिलता है और 1 हजार रुपए डेली अलाउंस दिया जाता है। वहीं जिन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिलता है और वो बेंच पर होते हैं उन्हें 17,500 मिलते हैं और उन्हें भी 1 हजार डेली अलाउंस मिलता है।