कैरेबियन सेंट्रल बैंक ने खास सम्मान के तौर पर दिग्गज खिलाड़ी की तस्वीर वाला दो डॉलर का नोट किया जारी, सामने आई तस्वीर 

विवियन रिचर्ड्स की गिनती विश्व के स्टार खिलाड़ियों में होती है (PC: Twitter)
विवियन रिचर्ड्स की गिनती विश्व के स्टार खिलाड़ियों में होती है (PC: Twitter)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के सम्मान में ईस्टर्न कैरिबियन सेंट्रल बैंक ने एक खास स्मारक बैंक नोट जारी किया है। शनिवार को बैंक ने अपने दो डॉलर के पॉलीमर बैंक नोट को लांच करने की घोषणा की, जिस पर कैरेबियाई लीजेंड विवियन रिचर्ड्स का फोटो है। बैंक ने अपनी 40वीं वर्षगांठ के मौके पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर के सम्मान में यह नोट जारी किया है। नोट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

71 वर्षीय रिचर्ड्स की गिनती विश्व के महान बल्लेबाजों में होती है। दाएं हाथ का यह खिलाड़ी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था, जिनके सामने बड़े से बड़े गेंदबाज भी गेंदबाजी करने से कतराते थे। रिचर्ड्स वनडे और टेस्ट दोनों प्रारूपों में अपने अलग अंदाज़ में ही बल्लेबाजी करते थे।

साल 1974 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले रिचर्ड्स ने क्रमश: 121 टेस्ट और 187 वनडे मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने वनडे में 47 की औसत से 6721 रन बनाये, जिसमें 11 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 118 विकेट भी झटके। टेस्ट फॉर्मेट में दाएं हाथ के पूर्व क्रिकेटर ने 50.23 की औसत से 8540 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 24 शतक और 45 अर्धशतक निकले, जबकि गेंदबाजी में 32 विकेट भी हासिल किये।

वह 1975 और 1979 में वर्ल्ड कप जीतने वाले वेस्टइंडीज टीम का भी हिस्सा रहे थे। उन्होंने टीम को वर्ल्ड चैंपियन में बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। मौजूदा समय में विराट कोहली जैसे कई बड़े खिलाड़ी रिचर्ड्स को अपना आइडल मानते हैं।

क्रिकेट की बात करें, तो वेस्टइंडीज टीम अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने में व्यस्त है। दोनों देशों के बीच आज पहला वनडे खेला जा रहा है। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications