इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उड़ाया पोप फ्रांसिस का मजाक, अब मांगी माफी; जानें क्या है पूरा मामला

पोप फ्रांसिस और ईसीबी (Photo Credit_X/@Pontifex, Getty)
पोप फ्रांसिस और ईसीबी (Photo Credit: X/@Pontifex, Getty)

Why ECB apologize to Pope Francis: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने निराशाजनक प्रदर्शन से इंग्लैंड क्रिकेट टीम में हाहाकार मचा हुआ है। अपनी टीम की करारी हार के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को मजाक सूझ रहा है। जिन्होंने एक ऐसी हरकत कर डाली, जिसके बाद उन्हें पछताना पड़ा और माफी तक मांगनी पड़ी।

Ad

जी हां... इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को इस वक्त मजाक सूझ रहा है। जहां ईसीबी ने अपने ईसाई धर्म के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप फ्रांसिस का ही मजाक बना दिया। पोप का मजाक उड़ाना ईसीबी को भारी पड़ा और फैंस ने उन्हें जमकर टारगेट भी किया। हालांकि ईसीबी ने कुछ देर में पोप के मजाक बनाने को लेकर माफी भी मांगी।

दरअसल, ईसाईयों के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। 88 साल के पोप फ्रांसिस काफी समय से निमोनिया से ग्रसित चल रहे थे। वो अब इस बीमारी से धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं और इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। पोप फ्रांसिस ने कैथोलिक कैलेंडर की एक महत्वपूर्ण तिथि ऐश को लेकर एक ट्वीट साझा किया। जिसके बाद ईसीबी ने पोप के इस ट्वीट पर मजाक बनाया। बाद में मामला बढ़ता हुआ देख ईसीबी ने ट्वीट हटाकर माफी मांगी।

पोप के ट्वीट पर उड़ाया मजाक, फिर मांगी ईसीबी ने माफी

पोप फ्रांसिस ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,

"एशेज हमें याद दिलाती है कि हम कौन हैं, जो हमारे लिए अच्छा है। यह हमें हमारी जगह पर रखता है, हमारी संकीर्णता के खुरदरे किनारों को चिकना करता है, हमें वास्तविकता में वापस लाता है, और हमें एक-दूसरे के प्रति अधिक विनम्र और खुला बनाता है। हम में से कोई भी भगवान नहीं है; हम सभी एक यात्रा पर हैं।"
Ad

इस पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया से उनकी खेली जाने वाली मशहूर टेस्ट सीरीज एशेज का जिक्र करते हुए लिखा, यहां तक कि पोप को भी एशेज बहुत पसंद है। ईसीबी को इस ट्वीट का बाद में ख्याल आया कि उनके द्वारा पोप का मजाक बनाया गया है। इसके बाद ईसीबी ने इस रिएक्शन को हटाया और साथ ही एक ट्वीट कर माफी मांगते हुए लिखा,

"यह एक गलत पोस्ट थी और इसे तुरंत हटा दिया गया है। हम किसी भी अपराध के लिए माफी मांगते हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications