इंग्लैंड (England Cricket Team) के प्रमुख स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) को वीजा कारणों की वजह से राजकोट एयरपोर्ट पर दो घंटे तक रोककर रखा गया था। इसको लेकर इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से बड़ा बयान आया है। बोर्ड ने बताया कि राजकोट में एयरपोर्ट के जो अधिकारी थे उन्होंने रेहान अहमद को काफी सपोर्ट किया और उन्हें अभी टेंपरेरी वीजा पर अंदर जाने दिया है। जल्द ही उनके लिए सही वीजा भेज दिया जाएगा।
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम राजकोट पहुंच चुकी है लेकिन इसी बीच उनके प्रमुख स्पिनर रेहान अहमद को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेहान अहमद को वीजा इश्यू की वजह से राजकोट में एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया और करीब दो घंटे तक उन्हें परेशान होना पड़ा। इसके बाद रेहान को जाने की परमिशन दी गई। दरअसल रेहान अहमद के पास भारत का सिंगल एंट्री वीजा था और इसी वजह से एयरपोर्ट अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। रेहान अहमद इंडिया आकर दो टेस्ट मैच खेलने के बाद इंग्लैंड टीम के साथ वापस अबुधाबी चले गए थे और अब सीरीज के बचे हुए मैचों के लिए दोबारा भारत में एंट्री की है लेकिन उनके पास सिंगल एंट्री वीजा ही था।
रेहान अहमद को टेंपरेरी वीजा पर अंदर जाने दिया गया है - ईसीबी
रेहान अहमद को जब एयरपोर्ट पर रोका गया तो फिर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत एक्शन लेते हुए उनका दूसरा वीजा भेजा। वहीं इस मामले में इंग्लैंड बोर्ड ने एक बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा,
भारत आने के बाद हमें कहा गया कि रेहान अहमद के वीजा में पेपरवर्क में कमी रह गई थी। राजकोट एयरपोर्ट पर जो अधिकारी थे, उन्होंने काफी सपोर्ट किया। उन्होंने रेहान को टेंपरेरी वीजा पर शहर में जाने की इजाजत दे दी। कुछ दिनों में उनके सही वीजा को इश्यू कर दिया जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच से पहले वो टीम के साथ तैयारी करते रहेंगे।