इंग्लैंड ने नए कप्तान का किया ऐलान, MI के धाकड़ ऑलराउंडर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी 

2025 WPL: Final - Delhi Capitals v Mumbai Indians - Source: Getty
WPL में बल्लेबाजी के दौरान नैट सीवर-ब्रंट (Photo Source: Getty)

Nat Sciver-Brunt Named England Women Team New Captain: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खास नहीं रहा था। इसी वजह से सबसे पहले हेड कोच ने अपना पद छोड़ा था और फिर मार्च में दिग्गज कप्तान हीदर नाइट ने भी कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था। तभी से इंग्लैंड को नए कप्तान की तलाश थी और अब ईसीबी ने दिग्गज ऑलराउंडर नैट सीवर-ब्रंट को नया कप्तान नियुक्त किया है। ब्रंट पहले भी नाइट की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी उठा चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें तीनों ही फॉर्मेट में खेलना का बहुत ही ज्यादा अनुभव है। इससे उन्हें दबाव से निपटने में मदद मिलेगी।

Ad

नैट सीवर-ब्रंट ने इंग्लैंड के लिए साल 2013 में डेब्यू किया था और तब से तीनों ही फॉर्मेट में एक जबरदस्त खिलाड़ी बनकर उभरीं। ब्रंट ने अभी तक अपने करियर में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 259 मैच खेले हैं, जिसमें 7483 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 27 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं गेंदबाजी में ब्रंट ने 181 विकेट अपने नाम किए हैं।

कप्तानी मिलने पर नैट सीवर-ब्रंट का क्या रहा रिएक्शन?

WPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाली इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की तीनों फॉर्मेट में कप्तानी मिलने पर कहा,

"मैं इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान की भूमिका निभाने पर वास्तव में गर्वित हूं और यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझसे शार्लेट (एडवर्ड्स) ने पूछा, जिन्हें मैं हमेशा से देखती आई हूं। जब से मैंने 2013 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया है, मेरा यही सपना रहा है कि मैं टीम की हर संभव तरीके से मदद करूं। मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी कि इस टीम को सफलता की ओर नेतृत्व कर सकूं और इन्हें इनके सर्वश्रेष्ठ संस्करण में ला सकूं।"
Ad

नैट सीवर ने आगे शार्लेट एडवर्ड्स के साथ काम करने को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा,

"हमारे पास एक वास्तव में प्रतिभाशाली समूह है, और हमारे पास एक ऐसा समूह है जो एकजुट है। यह एक टीम है जिसमें मैं भरोसा करती हूं और एक टीम जो साथ में बहुत सफल हो सकती है। शार्लेट के साथ काम करना बेहद रोमांचक है, क्योंकि मुझे पिछले तीन वर्षों में मुंबई इंडियंस में उनके साथ काम करने का सुख मिला है। उनके क्रिकेट के प्रति प्रेम और इंग्लैंड की महिला टीम के प्रति उनकी भावुकता प्रेरणादायक है और मैं देखना चाहती हूं कि यह साझेदारी हमें कहां ले जाती है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications