उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 नवंबर को लखनऊ के एकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में टी20 सीरीज के दूसरे मैच का आयोजन यहां पर किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। आपको बता दें एकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ के गोमती नगर इलाके में स्थित है। दर्शकों के बैठने के हिसाब से ये अभी भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसमें 50 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है, जबकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 66,349 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इस स्टेडियम में 48 कॉर्पोरेट बॉक्स, ऑर्ट गैलरी, क्रिकेट म्यूजियम, ट्रेनिंग एकेडमी और मीडिया रूम समेत कई तरह की आधुनिक व्यवस्थाएं हैं। इससे पहले यहां पर रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश बनाम रेलवे के मैच का भी आयोजन किया गया था। इस मैच में काफी कम रन बने थे मैच 3 दिनों के अंदर ही समाप्त हो गया था, जिसे रेलवे ने 21 रनों से जीत लिया था। इस मैदान पर दिलीप ट्रॉफी 2017-18 के डे-नाईट मैचों का आयोजन भी किया जा चुका है। वहीं इस साल आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के कुछ मैचों का आयोजन यहां कराने का फैसला लिया गया था लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा हो नहीं हो सका। वहीं आईपीएल के 10वें सीजन में भी सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस के मैचों का आयोजन भी यहां पर होना था लेकिन फिर इसे रद्द कर दिया गया था। अब स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हो चुका है, ऐसे में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मैच का आयोजन यहां पर कराया जाएगा। आपको बता दें कि कैरेबियाई टीम अक्टूबर-नवंबर में दो टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आएगी और इसका पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। दौरे की शुरुआत 4 अक्टूबर से राजकोट में होने वाले पहले टेस्ट के साथ होगी और दौरे का अंत 11 नवंबर को चेन्नई में होने वाले टी20 सीरीज के आखिरी मैच के साथ होगा।