ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी ने आरसीबी टीम ज्वॉइन करने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Australia v Pakistan International Series Media Opportunity
Australia v Pakistan International Series Media Opportunity

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने वुमेंस आईपीएल ऑक्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को ज्वॉइन करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो वुमेंस आईपीएल में खेलने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Ad

वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए एलिस पेरी का बेस प्राइज 50 लाख था लेकिन आरसीबी ने उन्हें 1.7 करोड़ की रकम में हासिल किया। एलिसी पेरी ने टीम में चुने जाने के बाद खुलासा किया कि जब आरसीबी ने 2008 में आईपीएल का पहला मुकाबला खेला था तो उसे देखने के लिए वो उस वक्त स्टेडियम में मौजूद थीं।

एलिस पेरी ने आरसीबी की तरफ से खेलने को लेकर दी प्रतिक्रिया

अब एलिस पेरी ने एक वीडियो जारी कर आरसीबी की तरफ से खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

सबको हैलो और मुझे आरसीबी की तरफ से खेलने का मौका देने के लिए सबका शुक्रिया। मैं इस टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित हूं और वुमेंस गेम को इससे काफी फायदा होगा।
सबसे दिलचस्प बात ये है कि जब आरसीबी की मेंस टीम ने सालों पहले अपना पहला मुकाबल खेला था तब मैं मौजूद थी। तबसे ही आरसीबी के लिए मेरे मन में एक सॉफ्ट कॉर्नर रहा है। अब मैं उसी टीम का हिस्सा हूं।
Ad

इससे पहले भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने काफी महंगे दाम में खरीदा। स्मृति मंधाना का बेस प्राइस 50 लाख था और उनका नाम सबसे पहले ऑक्शन में आया। भारतीय ओपनर के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई और उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी हिस्सा लिया। इन दोनों टीमों के बीच लम्बी जद्दोजहद चली और अंत में आरसीबी ने बाजी मारी और 3 करोड़ 40 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया।

वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन के बाद आरसीबी की पूरी टीम इस प्रकार है

स्मृति मंधाना (3.40 करोड़), ऋचा घोष (1.90 करोड़), एलिस पेरी (1.70 करोड़), रेणुका सिंह (1.50 करोड़), सोफी डिवाइन (50 लाख), हीदर नाइट (40 लाख), मेगन शूट (40 लाख), कनिका आहूजा (35 लाख), डेन वैन निकर्क (30 लाख), एरिन बर्न्स (30 लाख), प्रीती बोस (30 लाख), कमाल ज़नज़ाद (25 लाख), आशा शोबना (10 लाख), दिशा कासट (10 लाख), इन्द्राणी रॉय (10 लाख), पूनम खम्मार (10 लाख), सहाना पवार (10 लाख), श्रेयांका पाटिल (10 लाख)।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications