भारत में शुरू होगी युट्यूबर्स की क्रिकेट लीग, एल्विश यादव से मुनव्वर फारूखी तक कई बड़े चेहरे होंगे शामिल

Neeraj
Photo Credit: Entertainers Cricket League Instagram Snapshots
Photo Credit: Entertainers Cricket League Instagram Snapshots

Entertainers Cricket League: क्रिकेट को लेकर भारत में लोगों के बीच किस तरह का लगाव है, इस बात से सभी अच्छे से वाकिफ हैं। यही वजह है कि भारत में अलग-अलग निजी टूर्नामेंट्स का आयोजन होने लगा है। इस बीच अब एक और नए टी10 टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने आया है, जिसमें सिर्फ भारत के फेमस यूट्यूबर खेलते नजर आएंगे। इस अनोखी लीग का नाम है एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग।

फेमस यूट्यूबर एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग में आएंगे नजर

बता दें कि इस लीग में कुल छह टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। इन फ्रैंचाइजी के कप्तान अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मुनव्वर फारुकी, सोनू शर्मा, अनुराग द्विवेदी और हर्ष बेनीवाल हैं। आईएएनएस के साथ एक विशेष बातचीत में ईसीएल के सह-संस्थापक हिमांशु चंदनानी और अनिल कुमार ने अपने प्रोजेक्ट के बारे में बात की और भविष्य की योजनाओं को लेकर भी खुलासा किया।

हिमांशु ने कहा, 'बिग बॉस शो ने सोशल मीडिया के स्टार्स को फेमस होने में मदद की है। हमने एल्विश, मलहान और मुनव्वर को चुना। हर्ष इस इंडस्ट्री का एक प्रमुख चेहरा रहे हैं और उन्होंने फिल्मों में कैमियो भी किया है। अनुराग और सोनू भी हमारे समूह को बहुत विविधता प्रदान करते हैं। हम तकनीक, गेमिंग और अन्य श्रेणियों में उतरने की योजना बना रहे हैं। हम लीग के लिए 90 और खिलाड़ी (क्रिएटर) चुनेंगे। सेलिब्रिटी और फैंस के पसंदीदा लोगों का एक साथ आना कुछ ऐसा है जिसे दर्शकों ने पहले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में देखा है। हालांकि अवधारणा समान है, लेकिन ECL कुछ प्रमुख कारकों में भिन्न है।'

बता दें कि ये टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जाएगा और 96 क्रिएटर्स इसमें हिस्सा लेंगे। हालांकि, ड्राफ्ट वाले पूल में 250 के करीब क्रिएटर्स शामिल होंगे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 13 सितम्बर से खेला जाएगा और इसमें फाइनल समेत कुल 21 मैच होंगे। फाइनल मैच 22 सितम्बर हो होना है।

अभी टूर्नामेंट के संस्थापकों ने पहला ही सीजन करवाने का प्लान बनाया है। उनकी कोशिश पहले सीजन में इसकी ब्रांड वैल्यू 100 करोड़ तक करने की है। शुरुआत से पहले ही लीग को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है, जिससे वे काफी खुश हैं।

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now