Mongolia all out on 10 runs: मलेशिया में इन दिनों आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर A खेला जा रहा है, जिसके 14वें मैच में विकेटों की झड़ी देखने को मिली और सिंगापुर ने मंगोलिया को बेहद ही मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया। पहले खेलते हुए मंगोलिया की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 10 ओवर में 10 रन बनाए, जो अब टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे छोटा स्कोर बन गया है। 11 रन के लक्ष्य को सिंगापुर ने बेहद आसानी के साथ 5 गेंद पर ही हासिल करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
मंगोलिया ने की शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी
टी20 इंटरनेशनल में अभी तक सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन के नाम दर्ज था। आइल ऑफ मैन की टीम पिछले साल स्पेन के खिलाफ 8.4 ओवर में सिर्फ 10 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में स्पेन ने सिर्फ 2 गेंद पर 13 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था। हालांकि, अब मंगोलिया ने भी आइल ऑफ मैन को ज्वाइन कर लिया है और अब इन दोनों टीम के नाम संयुक्त रूप से टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मंगोलिया की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और कोई बल्लेबाज 14 गेंद से ज्यादा नहीं खेल पाया, जबकि पारी में कोई भी 2 रन से ज्यादा नहीं बनाया। वहीं, 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सिंगापुर की तरफ से हर्ष भारद्वाज ने 4 ओवर में 2 मेडन डालते हुए 3 रन देकर 6 विकेट झटके, जो टी20 इंटरनेशनल में किसी भी गेंदबाज द्वारा पारी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
सिंगापुर ने आसानी से किया लक्ष्य हासिल
11 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिंगापुर की शुरुआत खराब रही। कप्तान मनप्रीत सिंह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। हालांकि, विलियम सिम्पसन ने 2 गेंद पर नाबाद 6 और रॉल शर्मा ने 2 गेंद पर नाबाद 7 रन बनाकर अपनी टीम को पहले ही ओवर में जीत दिला दी। इस जीत के साथ सिंगापुर ने पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर जगह बना ली है और उसके चार मैच में दो जीत और दो हार के बाद 4 अंक हैं। वहीं, मंगोलिया चार में से चार मैच हारकर बिना किसी अंक के सबसे नीचे यानी सातवें स्थान पर है।