पाकिस्तान टीम के कैंप में शामिल होने के बाद प्रमुख बल्लेबाज पर लगा 5 साल का बैन, बेहद चौंकाने वाला मामला आया सामने

उस्मान खान के ऊपर बैन लगा दिया गया है
उस्मान खान के ऊपर बैन लगा दिया गया है

यूएई के प्रमुख बल्लेबाज उस्मान खान (Usman Khan) पर पांच साल का बैन लगा दिया है। एमिराट्स क्रिकेट बोर्ड ने उस्मान खान के ऊपर अपने दायित्यों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उस्मान खान ने यूएई छोड़कर पाकिस्तान के लिए खेलने की इच्छा जाहिर की थी। उन्हें पाकिस्तान टीम के ट्रेनिंग कैंप में भी शामिल किया गया था। इसके बाद अब एमिराट्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें बैन कर दिया है।

उस्मान खान अभी तक कई सारी लीग्स में खेल चुके हैं। उन्होंने इंटरनेशनल लीग टी20 और अबुधाबी टी10 लीग में खेलने का फैसला किया था लेकिन बैन के बाद अब वो इन लीग्स में नहीं खेल पाएंगे। इसकी वजह है कि ये सारे टूर्नामेंट्स यूएई ही कराता है।

एमिराट्स क्रिकेट बोर्ड ने उस्मान पर अपने इरादों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है। बोर्ड ने एक बयान जारी करके कहा,

उस्मान ने यूएई की तरफ से खेलने के अपने फैसले को लेकर ईसीबी को गुमराह किया। इसके अलावा बोर्ड की तरफ से उन्हें जो मौके मिले और जिस तरह से उनको डेवलप किया गया, उसका प्रयोग उन्होंने दूसरी संभावनाएं तलाश करने के लिए किया। यह स्पष्ट था कि वह अब ईसीबी के लिए नहीं खेलना चाहते हैं और ना ही इसके लिए वो पात्रता मानदंडों को पूरा कर पा रहे थे, जिसे करना जरुरी था।

उस्मान खान ने पीएसएल में विदेशी प्लेयर के तौर पर लिया था हिस्सा

आपको बता दें कि उस्मान खान ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खुद का रजिस्ट्रेशन कराया था। उस्मान खान पीएसएल-9 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि वो पाकिस्तान की तरफ से खेलने के लिए इच्छुक नहीं हैं लेकिन जब उन्हें पाकिस्तान के ट्रेनिंग कैंप में शामिल किया गया तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now