न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर ने एक तरफ इंग्लैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते अपना टेस्ट डेब्यू किया तो वहीं दूसरी तरफ साइक्लोन गैब्रियल में उनका पूरा घर तबाह हो गया। इससे उनके और उनकी फैमिली पर काफी असर पड़ा है। ब्लेयर टिकनर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर बताया कि किस तरह से इस तूफान में उनका घर उजड़ गया है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मदद की अपील की।
इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ब्लेयर टिकनर ने बताया कि कैसे तूफान की वजह से उनका घर अस्त-व्यस्त हो गया। इस दौरान वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और उनकी आंखों से आंसू आ गए।
ब्लेयर टिकनर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें की शेयर
ब्लेयर टिकनर ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि जिस जगह से वो इतना प्यार करते हैं साइक्लोन ने उसका हाल ये कर दिया है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मदद और डोनेशन की अपील की।
ब्लेयर टिकनर ने अपने होमटाउन जाकर वहां पर लोगों की मदद भी की। उन्होंने इसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा,
मेरे पिता का घर पूरी तरह से तबाह हो गया है। वहां पर जाकर मैंने उनकी मदद की। पूरे इलाके के लिए ये काफी कठिन समय है और इसी वजह से जितनी मदद हो सके उतनी मदद मैं कर रहा हूं। ये वक्त काफी मुश्किलों भरा है लेकिन मजबूती से हम एक दूसरे के साथ खड़े हैं। मेरा बचपन यहां पर बीता है और इसी वजह से इस बारे में बात करना मेरे लिए काफी मुश्किल हो रहा है। जब आप अपना टेस्ट डेब्यू करते हैं तो फिर उम्मीद करते हैं कि आपकी फैमिली भी वहां पर रहे। मेरे डैड यहां तक आए थे। इसके बाद लोगों की मदद के लिए वो जेनरेटर लेकर गए। उन्होंने मेरे डेब्यू के दौरान केवल आधे घंटे ही मैच देखा और उस दौरान मैंने अपना पहला टेस्ट विकेट भी लिया। इसके बाद वो सात घंटे की ड्राइव करके घर चले गए।