दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's T20 World Cup के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका का सामना इंग्लैंड (EN-W vs SA-W) के खिलाफ केपटाउन में होगा। ग्रुप स्टेज में दक्षिण अफ्रीका अपने ग्रुप में 2 जीत और बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर रही थी, वहीं इंग्लैंड की टीम चार मैचों में चार जीत के साथ ग्रुप बी में टॉप पर रही थी।
EN-W vs SA-W के बीच ICC Women's T20 World Cup मैच के लिए दोनों टीमें
England Women
हीदर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स, डेनियल वायट, सोफिया डंकली, नताली शीवर, कैथरीन ब्रन्ट, एलिस कैप्सी, साराह ग्लेन, चार्ली डीन, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टन
South Africa Women
सुने लूस (कप्तान), सिनालो जाफ्ता, डेलमी टकर, लॉरा वोल्वार्ट, तज़मीन ब्रिट्स, मरीज़ाने कैप, क्लो ट्रायन, नदीन डी क्लर्क, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नोनकुलुलेको एमलाबा
मैच डिटेल
मैच - England Women vs South Africa Women, ICC Women's T20 World Cup, दूसरा सेमीफाइनल
तारीख - 24 फरवरी 2023, 6.30 PM IST
स्थान - Newlands, Cape Town
पिच रिपोर्ट
Newlands, Cape Town में दोनों टीमों के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम 150 से ऊपर के स्कोर पर नज़र रखेंगी। यहाँ भी शुरुआत में पिच से गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है।
EN-W vs SA-W के बीच ICC Women's T20 World Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: एमी जोन्स, डेनियल वायट, लॉरा वोल्वार्ट, तज़मीन ब्रिट्स, मरीज़ाने कैप, नताली शीवर, कैथरीन ब्रन्ट, साराह ग्लेन, शबनीम इस्माइल, नोनकुलुलेको एमलाबा, सोफी एक्लेस्टन
कप्तान - नताली शीवर, उपकप्तान - मरीज़ाने कैप
Fantasy Suggestion #2: एमी जोन्स, हीदर नाइट, लॉरा वोल्वार्ट, तज़मीन ब्रिट्स, मरीज़ाने कैप, नताली शीवर, क्लो ट्रायन, साराह ग्लेन, अयाबोंगा खाका, नोनकुलुलेको एमलाबा, सोफी एक्लेस्टन
कप्तान - सोफी एक्लेस्टन, उपकप्तान - लॉरा वोल्वार्ट