इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर 281 रन की बढ़त हासिल कर ली है, जबकि उसके दो विकेट शेष हैं। इस मैच में परिणाम निकलना तय माना जा रहा है। याद हो कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उसकी पहली पारी 99.2 ओवर में 339 रन पर ऑलआउट हुई थी। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 79.1 ओवर में 272 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस तरह पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान ने 67 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। तीसरे दिन स्टंप्स तक मेहमान टीम ने 77 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन इंग्लैंड को जल्दी समेटने के बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। स्टुअर्ट ब्रॉड ने मोहम्मद हफीज को खाता भी नहीं खोलने दिया और रूट के हाथों कैच कराकर मेहमान टीम को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद शान मसूद (24) और अजहर अली (23) ने 42 रन की साझेदारी की, लेकिन क्रिस वोक्स ने दोनों को आउट करके पाकिस्तान की मुसीबतें बढ़ा दी। पहली पारी में रिकॉर्ड शतक बनाने वाले मिस्बाह उल हक खाता भी नहीं खोल पाए और अली की गेंद पर हेल्स को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। यूनिस खान (25) को मोइन अली ने बोल्ड कर दिया। यहां से असद शफीक (49), सरफराज अहमद (45) और यासिर शाह (30*) ने उपयोगी पारियां खेलकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यासिर के साथ मोहम्मद आमिर बिना खाता खोले क्रीज पर थे। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने कमाल की गेंदबाजी की। पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ने दूसरी बारी में अपना कहर जारी रखते हुए पांच पाकिस्तानी बल्लेबाजों को शिकार बनाया। वोक्स ने मसूद, अजहर अली, असद शफीक, सरफराज अहमद और वहाब रियाज को अपना शिकार बनाया। वोक्स के अलावा मोइन अली ने दो जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट लिया।