इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। भारत ने जहां सीरीज का दूसरा और चौथा टेस्ट मुकाबला जीता, तो इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट में एक पारी के अंतर से जबरदस्त जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से मेनचेस्टर में खेला जाने वाला है। एक तरफ भारतीय टीम की नजर सीरीज को 3-1 या 2-1 से जीतने पर ही होगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम के लिए जीत काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है।
भारतीय टीम ने भले ही चौथे टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। हालांकि अभी भी टीम में सुधार की गुंजाइश है। इसी वजह से आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम को कुछ अहम बदलाव करने चाहिए, जिससे टीम को फायदा हो सकता है।
#) अजिंक्य रहाणे की जगह हनुमा विहारी
भारतीय टीम के मौजूदा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मौजूदा सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उन्हें काफी संघर्ष करते हुए देखा है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में रहाणे ने 4 मैचों की 7 पारियों में 15.57 की खराब औसत से सिर्फ 109 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है और उनका सर्वाधिक स्कोर 61 रन रहा है।
लीड्स और द ओवल टेस्ट में भी वो पूरी तरह नाकाम हुए और इसी वजह से आखिरी मैच में उन्हें बाहर करके हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। हनुमा विहारी ने भारत के लिए कई उपयोगी पारियां खेली है और उनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है। इसके अलावा विहारी पार्ट टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर महत्वपूर्ण ओवर भी डाल सकते हैं।
#) मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी
भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट में अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया था। उनकी जगह टीम में उमेश यादव को मौका मिला और उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि तीसरे और चौथे टेस्ट में मोहम्मद सिराज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और न ही उन्हें ज्यादा विकेट मिले।
इसी वजह से भारतीय टीम को आखिरी टेस्ट में सिराज की जगह टीम में अनुभवी मोहम्मद शमी को शामिल करना चाहिए। शमी का अनुभव भारत के काफी काम आ सकता है और इसी की बदौलत भारतीय टीम 14 साल बाद इंग्लैंड को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज हराते हुए इतिहास रच सकती है।