#2 58/10, मैनचेस्टर (1952)
1952 के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम दो मैच पहले ही हार चुकी थी और उस पर काफी दवाब था। सीरीज का तीसरा मैच मैनचेस्टर में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 347/9 के स्कोर पर घोषित कर दी।
जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी किसी बुरे सपने से कम नहीं थी और पूरी टीम महज 58 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से फ्रेड ट्रूमैन ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को अकेले ही धवस्त कर दिया। उन्होंने 31 रन देखर 8 विकेट हासिल किये। वहीं एलेक बेडसेर ने भी 2 विकेट लिए।
#3 78/10, लीड्स (2021)
आज लीड्स में विराट कोहली ने जब लम्बे समय बाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निणर्य लिया तो किसी ने भी भारत की ऐसी खराब बल्लेबाजी की कल्पना नहीं की होगी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को जेम्स एंडरसन ने परेशान किया तथा केएल राहुल, पुजारा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को शिकार बनाया। इसके बाद अन्य गेंदबाजों ने भी विकेट चटकाए और पूरी भारतीय टीम 40.4 ओवर में 78 रन बनाकर ढेर हो गयी। भारत के लिए सर्वाधिक 19 रन रोहित शर्मा ने बनाये।