भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड (England) को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में धमाकेदार तरीके से हराते हुए सीरीज में जीत दर्ज की। तीसरे वनडे मैच को भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 259 रन बनाकर आउट हो गई। भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 261 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टीम इंडिया के लिए ऋषभ पन्त ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 113 गेंदों पर नाबाद 125 रन बनाए। उनके शतक और टीम इंडिया की जीत को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आई।
(सीरीज के अंतिम मैच में ऋषभ पन्त बेहतरीन खेलते हैं, यह टवाइलाईट से भी बेहतर लव स्टोरी है, हार्दिक और जडेजा के समर्थन के साथ एक अविश्वसनीय खिलाड़ी की अविश्वसनीय पारी)
(ऋषभ पन्त से डेविड विली)
(ऋषभ पन्त की शानदार बैटिंग और अंग्रेजों के खिलाफ टीम इंडिया की बेहतरीन जीत, अब भी विराट के शतक का इंतजार है)
(सीरीज के निर्णायक मैच में ऋषभ पन्त की क्या पारी रही है, उन्होंने अपनी मास्टर क्लास से बेस्ट प्रदर्शन किया)
(क्या पारी और सीरीज जीत थी, वर्ल्ड चैम्पियन को उनके ही घर में हराया शानदार बात है)
(ऋषभ पन्त क्या गजब टैलेंट हैं, अविश्वसनीय)
(बेस्ट वनडे शतकों में से एक मैंने आज देखा, कैरेक्टर में ग्रोथ करते हुए दबाव में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है)
(ऋषभ पन्त ने दौरे की शुरुआत शतक से की और शतक के साथ ही इसे खत्म किया, दोनों बार भारतीय टीम मुश्किल में थी और जडेजा दूसरे छोर पर थे)