भारत (India) के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) की जीत से मेजबान कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) काफी खुश हैं। उन्होंने टीम के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा इंग्लैंड की जीत का क्रेडिट उन्होंने जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को दिया है।
बेन स्टोक्स ने कहा कि जब लड़के इस तरह खेलते हैं तो मेरा काम आसान हो जाता है। जब आपके पास ड्रेसिंग रूम में स्पष्टता होती है, तो इससे लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है। 378 पांच हफ्ते पहले डरावना होता, लेकिन अब यह सब अच्छा है। जॉनी और रूट को इसका पूरा श्रेय मिलेगा, लेकिन बुमराह और शमी के खिलाफ नई गेंद से सलामी बल्लेबाजों के खेलने के तरीके से मिसाल कायम हुई। यह सब सभी 10 विकेट लेने के बारे में भी है।
इंग्लिश कप्तान ने जैक लीच की बात कोट कर कहा कि कभी-कभी टीमें हमसे बेहतर भी होंगी लेकिन हमसे निडर कोई नहीं होगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हम फिर से लिखने की कोशिश कर रहे हैं कि इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट कैसे खेला जाता है। पिछले चार-पांच हफ्तों से हमारी सभी योजनाएं वही हैं जिन्हें हम आगे ले जाना चाहते हैं। शीर्ष पर गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण नहीं है, यह केवल दस विकेट लेने के बारे में है। हम जानते हैं कि हम टेस्ट क्रिकेट को कुछ नया जीवन देना चाहते हैं। हमें जो समर्थन मिला है, वह कम समय में शानदार रहा है। हम जो करना चाहते हैं, वह अगली पीढ़ी को प्रेरित करना है। हम नए प्रशंसक लाना चाहते हैं और टेस्ट क्रिकेट पर छाप छोड़ना चाहते हैं।
पहली पारी में खेलते हुए भारत की टीम ने 416 रनों का स्कोर हासिल किया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन बनाकार सिमट गई। इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन बना पाई थी और इंग्लैंड ने 378 रन बनाकर मैच जीत लिया।