इंग्लैंड (England) ने भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में 378 रनों जैसा बड़ा स्कोर हासिल कर जीत दर्ज की। इसके साथ ही सीरीज भी 2-2 से बराबर हो गई। इंग्लैंड की टीम के लिए रूट और बेयरस्टो ने शतकीय पारियां खेली। भारतीय टीम की हार को लेकर वीरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी। भारतीय फैन्स भी टीम पर भड़क गए।
(इंग्लैंड को सबसे सफल रन चेज के लिए बधाई, भारत के साथ कुछ मुद्दे रहे हैं..टॉप छह में सिर्फ पुजारा और पन्त रन बना रहे हैं और जडेजा भी शानदार खेल रहे हैं, बल्लेबाजों का फॉर्म में होना जरूरी है, चौथी पारी में गेंदबाजी खराब रही)
(चार बड़े एटीएम में जो रूट ही इकलौते खिलाड़ी हैं)
(जो रूट वर्ल्ड में इस समय बेस्ट खिलाड़ी हैं)
(जो रूट एक असाधारण बल्लेबाज हैं और जॉनी बेयरस्टो भी बहुत खराब नहीं हैं। क्या रन चेज रहा है..! इंग्लैंड का शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन)
(इंग्लैंड टीम इस जीत की हकदार थी, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो का उत्कृष्ट प्रदर्शन)
(दोनों पारियों में कमजोर भारतीय गेंदबाजी की पोल खुल गई, 5 विकेट के बाद इंग्लैंड को रन बनाने दिए और अंत में 378 भी डिफेंड नहीं कर पाए)
(इंग्लैंड की इस टीम ने टेस्ट क्रिकेट के खेल को बदलकर रख दिया है)