भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में खेलते हुए शुरुआती झटकों के बाद वापसी की और 3 विकेट पर 125 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया कल स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।
भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने दीवार बनकर बैटिंग की और नाबाद अर्धशतक जमाते हुए 50 रन बनाए। उनके अलावा ऋषभ पन्त भी 30 रन बनाकर नाबाद रहे। पुजारा की धाकड़ बैटिंग को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(पन्त की बैटिंग हमेशा शानदार है लेकिन पुजारा के साथ पन्त को देखना कुछ और ही है)
(पुजारा ने करियर बचाने वाली फिफ्टी जड़ी)
(पुजारा की क्या वापसी रही है, शानदार मुकाबला कर फिफ्टी जड़ी)
(मैं हमेशा पन्त और पुजारा कॉम्बिनेशन देखना पसंद करता हूँ)
(पुजारा शानदार खेले और पन्त रॉक सॉलिड रहे, क्रिकेट का क्या गेम है)
(पुजारा की शानदार बल्लेबाजी। जब टीम को इसकी आवश्यकता होती है तो वह चिप लगाना जारी रखते हैं। वापसी पर शानदार अर्धशतक जब अन्य शीर्ष क्रम के खिलाड़ी और कोहली प्रभाव डालने में विफल रहे)
(आज पुजारा की एक और अहम पारी, कल उनको शतक के लिए जाना चाहिए, इससे हम अच्छी स्थिति में आ सकते हैं)