"स्टोक्स का नंबर उनकी जेब में है"- मोहम्मद सिराज के स्पेल की पूर्व क्रिकेटर ने की तारीफ, कही बड़ी बात

England v India - 1st Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty
बेन स्टोक्स के विकेट का जश्न मनाते हुए मोहम्मद सिराज

Aakash Chopra Praises Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाने का काम किया। सिराज ने दूसरे दिन एक सफलता ली थी लेकिन तीसरे दिन उन्होंने पांच इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया और अपनी टीम को 180 रन की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सिराज के इस शानदार प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उनकी जमकर तारीफ की है। चोपड़ा ने कहा कि तेज गेंदबाज ने बेन स्टोक्स पर दबाव बनाया और इस बार इंग्लैंड के कप्तान को गोल्डन डक पर आउट किया।

Ad

सिराज ने 19.3 ओवर में 6/70 के आंकड़े दर्ज किए, जिसकी बदौलत भारत ने बर्मिंघम में तीसरे दिन (शुक्रवार, 4 जुलाई) इंग्लैंड को उनकी पहली पारी में 407 रन पर आउट कर दिया। मेहमान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 64/1 रन बनाए, और 244 रन की बढ़त हासिल कर ली है। इस तरह भारत ने खुद को एक मजबूत स्थिति में ला दिया है।

आकाश चोपड़ा ने बांधे मोहम्मद सिराज की तारीफों के पुल

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद सिराज की सपाट पिच पर शानदार प्रतिबद्धता दिखाने के लिए तारीफ की। उन्होंने कहा,

"मियां मैजिक के साथ आपको एक चीज जरूर मिलती है। वह पूरा दम लगाकर गेंदबाजी करते हैं। अगर आपको किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो जब भी आप उसे गेंद दें तो अपना 100 प्रतिशत दें, वह मोहम्मद सिराज हैं। मोहम्मद सिराज की प्रतिबद्धता का स्तर, जुनून, आक्रामकता और उनके रवैये के संदर्भ में निरंतरता मनमौजी और दिल को छू लेने वाली है। वह अपना सब कुछ झोंक देते हैं। चाहे उन्हें विकेट मिलें या न मिलें, चाहे दूसरे छोर पर क्या हो रहा हो और उन्हें कितनी भी चोटें लग रही हों, चाहे उन्हें कोई परेशानी हो या न हो, वे रुकने वाले नहीं हैं। इस खिलाड़ी ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की। यह सड़क जैसी पिच है। बहुत सारे रन बने हैं, लेकिन सिराज ने कमाल कर दिया है। उन्होंने छह विकेट चटकाए, रूट को आउट किया और अब स्टोक्स का नंबर उनकी जेब में है।"

आपको बता दें कि तीसरे दिन की शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले जो रुट को अपना शिकार बनाया और फिर अगली ही गेंद पर बेन स्टोक्स को आउट कर दिया। इसके बाद, सिराज ने इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर को निपटाकर पारी जल्द ही समाप्त कर दी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications