Anil Kumble wants Jasprit Bumrah play last two test vs England: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम पिछड़ चुकी है। टीम इंडिया ने एजबेस्टन में कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन लॉर्ड्स में उसे 22 रनों से रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा और इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है। तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने भी वापसी की थी लेकिन उसके बावजूद भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। अब चौथे टेस्ट में कुछ दिनों का ब्रेक है लेकिन उसमें बुमराह का खेलना तय नहीं हैं। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने तेज गेंदबाज से अनुरोध किया है कि वह खुद को पुश करें और मौजूदा सीरीज के आखिरी दो टेस्ट जरूर खेलें।
इंग्लैंड दौरे के लिए जब भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा हुई थी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट कर दिया था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण जसप्रीत बुमराह पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे। हालांकि, ये तीन टेस्ट कौन से होंगे इसका फैसला बाद में किया जाएगा। मौजूदा दौरे पर बुमराह ने लीड्स में मैच खेला था लेकिन फिर एजबेस्टन में उन्हें आराम दिया गया था। अब उन्होंने लॉर्ड्स में मुकाबला खेला है लेकिन मैनचेस्टर में वो खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर कोई अपडेट नहीं है।
घरेलू सीरीज को स्किप कर मैनेज हो सकता है वर्कलोड
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद, जियो हॉटस्टार पर अनिल कुंबले ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा,
"अगर मैं उस ग्रुप का हिस्सा होता, तो मैं बुमराह को अगला मैच खेलने के लिए जरूर कहता। यह बहुत ज़रूरी है। अगर वह नहीं खेलता और फिर हम टेस्ट हार जाते हैं, तो बस—सीरीज खत्म। मुझे लगता है कि बुमराह को बाकी दोनों टेस्ट खेलने चाहिए। मुझे पता है कि उसने कहा है कि वह सिर्फ तीन मैच खेलेगा, लेकिन इसके बाद एक लंबा ब्रेक है। उसे घरेलू सीरीज खेलने की आवश्यकता नहीं है, जरूरत पड़ने पर वह ब्रेक ले सकता है। लेकिन मेरा मानना है कि उसे अगले दो मैचों के लिए मैदान पर रहना चाहिए।"
बता दें कि भारत को सीरीज में जीवित रहने के लिए अगले टेस्ट में हर हाल में शिकस्त को टालना होगा। अगर इंग्लैंड को जीत मिली तो फिर उसे सीरीज में अजेय बढ़त हासिल हो जाएंगी। सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से होना है। वहीं पांचवां व अंतिम टेस्ट ओवल में 31 अगस्त से शुरू होगा।