ENG vs IND: एजबेस्टन का 123 साल पुराना टेस्ट इतिहास, नवाब पटौदी से जसप्रीत बुमराह तक कोई नहीं भारत को दिला पाया जीत; देखें कब-कब मिली हार

ENG vs IND Birmingham Edgbaston Test Record Indian Captains Loss
धोनी, नवाब पटौदी, कोहली और बुमराह समेत 7 भारतीय कप्तान नहीं जीत पाए बर्मिंघम टेस्ट (Photo Credit- Social Media)

ENG vs IND 2nd Test: भारत की युवा टीम के लिए लीड्स की हार के बाद मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब बर्मिंघम की चुनौती बेहद मुश्किल होने वाली है। 2 जुलाई बुधवार से पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। इस मैच में युवा कप्तान शुभमन गिल के लिए अग्निपरीक्षा होगी। क्योंकि उनके सामने वो करने की चुनौती है जिसे पिछले 58 साल में नवाब मंसूर अली खान पटौदी, अजीत वाडेकर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसा कोई भी दिग्गज कप्तान नहीं कर पाया है। इन बड़े-बड़े नामों को पछाड़कर इतिहास रचना शुभमन गिल के लिए आसान पहली नहीं होगी। उन्हें इसके लिए कई कठिन चुनौतियों से गुजरना होगा।

Ad

वहीं जब लीड्स में टीम इंडिया एक हफ्ते पहले ही खुद को ड्राइविंग सीट पर पहुंचाने के बाद टेस्ट मैच गवांकर आई है, तब गिल के लिए उस प्रेशर से बाहर निकलकर इस चुनौती का निडर होकर सामना करना आसान नहीं होगा। कप्तान शुभमन गिल इस मैदान पर अपना दूसरा टेस्ट ही खेलने उतरेंगे। जबकि 2022 में हुए मुकाबले में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। वह सिर्फ 17 और 4 रन ही बना पाए थे। इस मैदान पर 1967 से 2025 तक भारत 8 टेस्ट मैच खेल चुका है। आखिरी बार 2022 में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम 378 रन का लक्ष्य डिफेंड नहीं कर पाई थी और टीम को हार मिली थी।

Ad

कपिल देव एकमात्र ऐसे भारतीय कप्तान...

बर्मिंघम में पहला टेस्ट 1902 में खेला गया था। इस ग्राउंड के 123 साल पुराने इतिहास में भारतीय टीम का नाम विजय गाथा के पन्नों का कभी हिस्सा नहीं रहा। भारत ने 1967 में पहली बार यहां टेस्ट मैच नवाब पटौदी की कप्तानी में खेला था। वहां से हार का सिलसिला शुरू हुआ और भारत के सात कप्तान इस मैदान पर टीम को हार से बचाने में विफल रहे। वहीं कपिल देव एकमात्र ऐसे कप्तान थे जिनकी कप्तानी में 1986 में भारत यहां एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा था। इसके अलावा आठ में से सात मौकों पर भारत को हार का मुंह ही देखना पड़ा है।

कब-कब भारत को बर्मिंघम में मिली हार और कौन था कप्तान

  • 1967- इंग्लैंड 132 रन से जीता (नवाब पटौदी की कप्तानी में भारत की हार)
  • 1974- इंग्लैंड पारी और 78 रन से जीता (अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत की हार)
  • 1979- इंग्लैंड पारी और 83 रन से जीता (श्रीनिवास वेंकटराघवन की कप्तानी में भारत की हार)
  • 1986- टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ (भारत के कप्तान कपिल देव थे)
  • 1996- इंग्लैंड 8 विकेट से जीता (मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत की हार)
  • 2011- इंग्लैंड पारी और 242 रन से जीता (एमएस धोनी की कप्तानी में भारत की हार)
  • 2018- इंग्लैंड 31 रन से जीता (विराट कोहली की कप्तानी में भारत की हार)
  • 2022- इंग्लैंड 7 विकेट से जीता (जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत की हार)

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications