Team India added Anshul Kamboj as cover: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हार के बाद, अब टीम इंडिया की नजर मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट पर है। इस मैच की शुरुआत 23 जुलाई से होगी और इसके लिए भारतीय टीम पूरे दमखम के साथ तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि, इस बीच भारत को एक बुरी खबर भी मिली और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अर्शदीप को अभ्यास के दौरान चोट लगी और अब उनके बाहर होने के बाद, चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर अंशुल कंबोज को कवर के तौर पर भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है।टेस्ट में अनकैप्ड अर्शदीप सिंह को गुरुवार को नेट सत्र के दौरान साई सुदर्शन की गेंद को फॉलो-थ्रू पर रोकते समय गेंदबाजी करने वाले हाथ में चोट लग गई थी। उनके हाथ पर टांके लगाए गए हैं और अब वह चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। आकाशदीप की उपलब्धता पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि वह कमर में दर्द से जूझ रहे हैं। आकाशदीप ने मैनचेस्टर रवाना होने से पहले भारतीय टीम द्वारा आयोजित नेट सत्र में गेंदबाजी नहीं की थी। ऐसे में अर्शदीप के बाहर होने की वजह से भारत ने अंशुल कंबोज को कवर के तौर पर शामिल करने का फैसला किया है।अंशुल कंबोज को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम24 साल के अंशुल कंबोज ने पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी के दम पर सभी को प्रभावित किया और हाल ही में भारत ए के इंग्लैंड दौरे पर भी अच्छा किया था। अंशुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों में पांच विकेट झटके थे। वहीं बल्लेबाजी में एक नाबाद अर्धशतक भी जड़ा था। हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अंशुल ने फर्स्ट क्लास में 24 मैच खेले हैं और इस दौरान 22.88 की औसत से 79 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम एक 10 विकेट हॉल भी दर्ज है।बता दें कि अंशुल कंबोज को टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग काफी समय से हो रही थी लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा था। हालांकि, अब उनकी एंट्री टीम इंडिया में हो गई है और देखना होगा कि शेष दो टेस्ट में अंशुल को डेब्यू कैप मिलती है या नहीं।