Arshdeep Singh Likely to Miss Manchester Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में होना है, जो 23 जुलाई से शुरू होगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो शायद अर्शदीप सिंह इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि उनके गेंदबाजी वाले हाथ में चोट लगी हुई है।बता दें कि बाएं हाथ के पेसर को ये चोट 17 जुलाई को प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी थी। रयान टेन डेशकाटे ने अर्शदीप की चोट के बारे में अपडेट देते हुए मीडिया को बताया था कि उनके हाथ में कट लगा है, जो गेंद को रोकने के दौरान आया था। इस कट के चलते उनके हाथ में टांके लगाए गए हैं। यही वजह है कि उनका चौथे टेस्ट से बाहर होना तय माना जा रहा है। अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से हो जाएंगे बाहर!एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "उनके (अर्शदीप) हाथ में टांके लगे हैं और वह चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। भारतीय टीम देखेगी कि वह पांचवें टेस्ट के लिए तैयार हैं या नहीं।"अर्शदीप ने इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। एजबेस्टन टेस्ट में उनके खेलने के आसार नजर आ रहे थे, क्योंकि बुमराह को उसमें आराम दिया था था। लेकिन बाद में आकाशदीप प्लेइंग 11 का हिस्सा बन गए थे। मैनचेस्टर टेस्ट में अगर बुमराह को आराम दिया जाता है, तो अर्शदीप ही उन्हें रिप्लेस करने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे। आकाशदीप को भी लगी है चोट इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि टीम के बेकेनहैम से मैनचेस्टर रवाना होने से पहले आकाशदीप ने नेट्स में गेंदबाजी नहीं की थी क्योंकि उन्हें कमर में दर्द की शिकायत थी। मालूम हो कि लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन बेचैनी महसूस होने के बाद यह तेज गेंदबाज मैदान छोड़कर चला गया था। अर्शदीप और आकाशदीप की चोट की खबर भारत के लिए एक बड़ा झटका हो सकती है। इससे उन्हें इस अहम मैच के लिए बुमराह को प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करना पड़ सकता है। भारत को सीरीज में जमे रहने के लिए हर हाल में मैनचेस्टर टेस्ट को जीतना होगा। ऐसे में भारतीय टीम को अपना पूरा जोर लगाना होगा। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि आकाशदीप कम से कम पूरी तरह से फिट हो जाएं।