पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कपिल देव की उस बात का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अश्विन को बाहर किया जा सकता है तो विराट कोहली को क्यों नहीं? कनेरिया ने भारतीय मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े किये।
सोशल मीडिया एप 'कू' पर दानिश ने एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि जब वर्ल्ड क्लास ऑफ़ स्पिनर अश्विन को बाहर किया जा सकता है तो विराट कोहली को क्यों नहीं? दीपक हूडा कहाँ है, चयन समिति और मैनेजमेंट प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटरों के करियर से क्यों खेल रहा है? वह कौन है जो भारतीय क्रिकेट और फैन्स के साथ लुडो खेल रहा है? अर्शदीप, हूडा और सूर्या को पूरा आत्मविश्वास देना चाहिए क्योंकि वे भारतीय क्रिकेट की रीढ़ हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली के बल्ले से बड़े रन देखने को नहीं मिल रहे हैं। यही कारण है कि उनके ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को खेले गए दूसरे वनडे में भी कोहली का बल्ला नहीं चल पाया। ऐसे में उनकी आलोचना करने वालों की लिस्ट लम्बी होती जा रही है।
इस बीच कोहली के समर्थन में पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आज़म आए हैं। आज़म ने एक ट्वीट कर विराट कोहली को मजबूत रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यह समय भी निकल जाएगा, बस मजबूत रहो। बाबर आज़म के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी धाकड़ प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। फैन्स ने उनको धन्यवाद भी कहा।
इंग्लैंड ने भारत को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 100 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में रविवार को होने वाला अंतिम मुकाबला निर्णायक रहेगा।