England और India (ENG vs IND) के बीच 7 जुलाई को टी20 सीरीज का पहला मैच साउथैम्पटन में खेला जाएगा। भारतीय टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गई है। टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया था।
इंग्लैंड और भारत के बीच अभी तक 19 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 10 और इंग्लैंड ने 9 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 2021 में भारत में आखिरी बार टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 3-2 से हराया था।
ENG vs IND के बीच पहले टी20 मैच के लिए संभावित XI
England
जोस बटलर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट, जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, रीस टॉपली
India
रोहित शर्मा (कप्तान), दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/उमरान मलिक, हर्षल पटेल
मैच डिटेल
मैच - England vs India, पहला टी20
तारीख - 7 जुलाई 2022, 10.30 PM IST
स्थान - रोज बाउल, साउथैम्पटन
पिच रिपोर्ट
साउथैम्पटन में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पिच में काफी रन हो सकते हैं और पहले खेलने वाली टीम बड़े स्कोर की तरफ अपनी नज़रें रखेगी।
ENG vs IND के बीच पहले टी20 मैच के लिए Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जोस बटलर, ईशान किशन, दीपक हूडा, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, डेविड विली
कप्तान - जोस बटलर, उपकप्तान - दीपक हूडा
Fantasy Suggestion #2: जोस बटलर, रोहित शर्मा, दीपक हूडा, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, क्रिस जॉर्डन
कप्तान - लियाम लिविंगस्टोन, उपकप्तान - हार्दिक पांड्या