England और India (ENG vs IND) के बीच 25 अगस्त से 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में होने वाला है।
India ने लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच को जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी और अब टीम की नजर उसी लय को बरकरार रखने पर होगी। मेहमान टीम के लिए बस उनके कप्तान की फॉर्म ही चिंता का सबब है, लेकिन वो भी इस मैच में विशाल पारी खेलना चाहेंगे। दूसरी तरफ England की टीम को इस मैच से पहले बड़े झटके लगे हैं और मार्क वुड इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनके लिए यह टेस्ट काफी अहम होने वाला है।
ENG vs IND तीसरे टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI
England
रोरी बर्न्स, हासिब हमीद, डेविड मलान, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोइन अली, सैम करन, साकिब महमूद, ओली रॉबिनसन और जेम्स एंडरसन।
India
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
मैच डिटेल
मैच - England vs India, तीसरा टेस्ट
तारीख - 25 अगस्त 2021, 3:30 PM IST
स्थान - हेडिंग्ले, लीड्स
पिच रिपोर्ट
हेडिंग्ले में गेंदबाजों के मददगार विकेट मिलने की संभावना है। नई गेंद काफी मूव कर सकती है और शुरुआत में बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। स्पिनर्स भी यहां कारगर साबित हो सकते हैं। दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होने वाली है।
ENG vs IND के बीच तीसरे टेस्ट के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जॉनी बेयरस्टो, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जो रूट, डेविड मलान, रविंद्र जडेजा, सैम करन, जेम्स एंडरसन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और ओली रॉबिनसन।
कप्तान - रोहित शर्मा, उपकप्तान - जेम्स एंडरसन
Fantasy Suggestion #2: जॉनी बेयरस्टो, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जो रूट, रोरी बर्न्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, जेम्स एंडरसन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और ओली रॉबिनसन।
कप्तान - जो रूट, उपकप्तान - मोहम्मद शमी