टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद इंग्लैंड (England) दौरे पर भारतीय टीम (Indian Team) अब वनडे सीरीज में खेलेगी। इसमें पहला मुकाबला मंगलवार को लंदन में खेला जाना है। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में जीत दर्ज की थी, ऐसे में कहा जा सकता है कि उनके हौसले बुलंद हैं। टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करते हुए सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अंतिम टी20 में जीत दर्ज की थी, ऐसे में उनका प्रयास भी पहले एकदिवसीय मुकाबले में जीत हासिल करना होगा।
इंग्लैंड और भारत के बीच अब तक खेले गए मैचों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 103 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। इनमें इंग्लैंड ने 43 और भारत ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है। दो मुकाबला टाई रहे हैं और तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। भारतीय टीम से विराट कोहली के ग्रोइन इंजरी की खबर है। ऐसे में शायद वह बाहर हो सकते हैं।
संभावित एकादश
England
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, मैट पार्किन्सन, रीस टॉपली।
India
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पन्त, रविन्द्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
पिच और मौसम की जानकारी
केनिंग्टन ओवल में पिच आम तौर पर सपाट होती है और वहां के गेम अक्सर उच्च स्कोरिंग थ्रिलर में समाप्त होते हैं। इस मैदान पर स्पिनरों को एक बड़ी भूमिका निभानी पड़ सकती है क्योंकि गेम के चलते मैदान खराब हो सकता है। तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल सकती है। बल्लेबाज उछाल पर अपने शॉट खेलने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे सोनी स्पोर्ट्स और सोनी लिव एप पर लाइव देखा जा सकता है।