भारतीय टीम में नए खिलाड़ी का डेब्यू, रोहित शर्मा ने जीता टॉस

England & India First T20 Match
England & India First T20 Match

इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रोहित शर्मा ने टॉस से पहले नए खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को भारतीय कैप प्रदान की। इस तरह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू हुआ है।

टॉस पर रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने वाले हैं। अच्छा विकेट लगता है। अच्छी पिच, सूरज निकला है, पहले बल्लेबाजी करना बेहतर है। मैं अच्छी तरह से रिकवर हो गया हूँ, मैच में आने से पहले कुछ हिट भी आए। अर्शदीप को खिला रहे हैं और अन्य लोगों के पास भी मौका रहेगा। अर्शदीप ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया है।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि कप्तानी कर रहा हूं इसलिए यह गर्व का क्षण है। टेस्ट टीम देखने में शानदार रही है। उम्मीद है कि हम उस मोमेंटम पर सवार हो सकते हैं। ग्लीसन, विली और साल्ट नहीं हैं। हमारे पास कुछ ऑलराउंडर हैं।

टीमें

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/कीपर), डेविड मलान, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, रीस टॉपली, मैथ्यू पार्किंसन।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma