विराट कोहली करें भारतीय टीम के लिए ओपन, इशान किशन को किया जाए ड्रॉप - ग्रीम स्वान

Nitesh
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three

इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में होने वाले बदलावों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो और वो ओपन करें। इसके अलावा ग्रीम स्वान ने इशान किशन (Ishan Kishan) को टीम से ड्रॉप करने की बात कही है।

विराट कोहली ने पहले टी20 मैच में हिस्सा नहीं लिया था। वो टेस्ट मैच खेलकर आ रहे थे और इसी वजह से उन्हें रेस्ट दिया गया था। हालांकि अब वो दूसरे टी20 मुकाबले से उपलब्ध हैं और उन्हें इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। भारत की तरफ से पहले टी20 मैच में इशान किशन के अलावा लगभग सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनके ऊपर सवाल उठ रहे हैं।

विराट कोहली के लिए ओपनिंग सही जगह है - ग्रीम स्वान

वहीं ग्रीम स्वान का मानना है कि इशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके विराट कोहली को टीम में शामिल करना चाहिए और उनसे ओपन कराना चाहिए।

उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा 'मेरा ये निश्चित तौर पर मानना है कि अगर विराट कोहली आते हैं तो फिर वो ओपन करेंगे और इशान किशन को बाहर कर दिया जाएगा। मैं भी यही करता लेकिन इंडियन सेलेक्टर्स से मेरा कुछ भी लेना-देना नहीं है। जब आपके पास विराट जैसा प्लेयर हो तो उसे आप तीसरे नंबर पर नहीं खिलाना चाहेंगे क्योंकि वो सूर्यकुमार यादव या दीपक हूडा जितनी तेज बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं। आप कल्पना कीजिए कि विराट और रोहित टॉप ऑर्डर में रन बनाएं और उसके बाद दीपक हूडा और सूर्यकुमार यादव आएं। तब भारतीय बल्लेबाजी कितनी मजबूत होगी।'

Quick Links

Edited by Nitesh