लॉर्ड्स वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) के एक बार फिर फेल होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनका बचाव किया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली काफी बड़े खिलाड़ी हैं और इसीलिए उन्हें किसी तरह के आश्वासन की जरूरत नहीं है।
विराट कोहली लगातार तीनों ही फॉर्मेट में फ्लॉप हो रहे हैं। वो लगभग तीन साल से शतक नहीं लगा पाए हैं। वहीं कोई बड़ी पारी भी खेलने में नाकाम रहे हैं। यही वजह है कि अब उन्हें इंडियन टीम से बाहर करने की मांग होने लगी है।
विराट कोहली को किसी आश्वासन की जरूरत नहीं है - रोहित शर्मा
हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें एक बार फिर डिफेंड किया है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,
विराट कोहली ने काफी सारे मैच खेले हैं और इतने सालों से खेल रहे हैं। वो एक महान बल्लेबाज हैं और इसीलिए उन्हें किसी तरह के आश्वासन की जरूरत नहीं है। मैंने अपने पिछले प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में भी ये बात कही थी कि फॉर्म ऊपर-नीचे होता रहता है। ये किसी भी क्रिकेटर के करियर का एक हिस्सा होता है। इसलिए विराट कोहली जैसे प्लेयर को जिन्होंने टीम को इतने सारे मैच जिताएं हों और रन बनाए हों उन्हें फॉर्म में आने के लिए केवल एक या दो अच्छी पारियां ही चाहिए। ये मेरी सोच है और मुझे लगता है कि जो लोग क्रिकेट को फॉलो करते हैं वो भी इससे इत्तेफाक रखेंगे।
आपको बता दें कि विराट कोहली की अगर बात करें तो वो टेस्ट रैंकिंग में 12वें पायदान पर खिसक गए हैं। छह सालों में ऐसा पहली बार हुआ है। वो इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे थे। इसके बाद टी20 और वनडे सीरीज में भी रन नहीं बना पाए।