जोस बटलर ने भारत के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद इंग्लैंड टीम को दी अहम सलाह

England v India - 1st Royal London Series One Day International
England v India - 1st Royal London Series One Day International

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने भारत के हाथों पहले वनडे मुकाबले में 10 विकेटों से मिली करारी शिकस्त के बाद अपनी टीम को एक खास संदेश दिया है। उन्होंने इंग्लिश टीम से पैनिक नहीं करने की बात कही है और कहा है कि हम वापसी करेंगे।

इंग्लैंड की शर्मनाक हार में जोस बटलर ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने कुछ देर तक भारतीय गेंदबाजों का सामना किया। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।

हमें पैनिक करने की जरूरत नहीं है - जोस बटलर

मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में जोस बटलर ने टीम की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है और वो इस मुकाबले से सीखकर आगे बढ़ेंगे। जोस बटलर ने कहा,

हम इस मैच से सीखकर आगे बढ़ेंगे। ड्रेसिंग रूम में सबको एक दूसरे के ऊपर काफी विश्वास है। हमारी टीम में कई जबरदस्त प्लेयर हैं। अगर आप उनके नामों को देखें तो पता चलता है कि कितने बेहतरीन खिलाड़ी इंग्लैंड टीम में हैं। इसलिए हमें पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है और ना ही इसके बारे में सोचने का अब समय बचा है। अगर मैं पिछले पांच-छह महीनों को देखूं तो बल्लेबाजी हमारा सबसे बड़ा स्ट्रेंथ रही है।

आपको बता दें कि जसप्रीत बुुमराह के शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत भारतीय टीम ने ओवल में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवर में सिर्फ 110 रन पर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए भारत ने 18.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 114 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने धुआंधार पारी खेली और उन्होंने 58 गेंद पर नाबाद 76 रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। बुमराह को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links