इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 100 रनों से हराने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं थी लेकिन हम किसी तरह चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे। इसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया।
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 49 ओवर में 246 रन बनाए और जवाब में भारतीय टीम 38.5 ओवर में ही सिर्फ 146 रन पर सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल सका। इस जीत के बाद इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी कर ली है।
इंग्लैंड की जीत को लेकर जोस बटलर की प्रतिक्रिया
मैच के बाद जोस बटलर ने टीम की जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
टीम ने जिस तरह से रिस्पॉन्स किया उससे मैं काफी खुश हूं। हमने बल्लेबाजी अच्छी नहीं की लेकिन चैलेंजिग स्कोर बनाने में कामयाब रहे। जिस तरह से गेंदबाजों ने बॉलिंग की वो काफी शानदार था। आमतौर पर यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा होता है। डेविड विली और मोईन अली ने बेहतरीन पार्टनरशिप की। हमें जल्दी विकेट चटाककर उन्हें दबाव में लाने की जरूरत थी। रीस टोप्ले ने जबरदस्त गेंदबाजी की। कई सालों से टीम काफी अच्छा कर रही है। सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है और इसी वजह से मैनचेस्टर में एक शानदार मुकाबला होगा।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी सीरीज उसके नाम रहेगी।