विराट कोहली को लेकर कपिल देव का एक और बड़ा बयान

England v India - 2nd Royal London Series One Day International
England v India - 2nd Royal London Series One Day International

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) चाहते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म में लौटने में कोई कसर न छोड़ें। विश्व कप विजेता कप्तान को लगता है कि कोहली के पास अभी भी एक क्रिकेटर के रूप में देने के लिए बहुत कुछ है और उन्हें चीजों को व्यवस्थित करना चाहिए। कपिल देव इससे पहले कोहली को बाहर करने की बात भी कह चुके हैं।

एबीपी न्यूज से कपिल देव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि भारत पिछले पांच-छह सालों में विराट के बिना नहीं खेला है, लेकिन मैं चाहता हूं कि ऐसा खिलाड़ी वापस फॉर्म में आए। उन्हें भले ही बाहर कर दिया गया हो या आराम दिया गया हो, लेकिन उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है। रणजी ट्रॉफी खेलें या कहीं भी रन बनाएं। उनके आत्मविश्वास को वापस लाने की जरूरत है।

कपिल देव ने आगे कहा कि यह एक महान और एक अच्छे खिलाड़ी के बीच का अंतर है। उनके जैसे महान खिलाड़ी को फॉर्म में वापस आने के लिए इतना समय नहीं लेना चाहिए। उनको खुद से लड़ना होगा और चीजों को व्यवस्थित करना होगा।

गौरतलब है कि कोहली को लेकर कपिल देव यह भी कह चुके हैं कि जब अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर रखा जा सकता है तो कोहली को क्यों नहीं।

विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं। हालांकि कोहली भी इस मुश्किल स्थिति से बाहर आने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। फ़िलहाल वह अगले एक महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। एशिया कप के साथ वह मैदान पर वापसी करेंगे। लन्दन में कोहली अगले एक महीने तक क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ रहेंगे। उनको शायद इस ब्रेक से कुछ फायदा हो और उनके बल्ले से रन आने शुरू हों।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now