बेन स्टोक्स के आउट होने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने जताई नाराजगी

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three

भारत (India) के खिलाफ पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की खराब बल्लेबाजी को लेकर केविन पीटरसन का बयान आया है। पीटरसन ने स्टोक्स को फटकार लगाई है। स्टोक्स क्रीज पर टिकने के बाद खराब शॉट से आउट हो गए। उनकी पारी में नियंत्रण की कमी नज़र आई।

स्काई स्पोर्ट्स पर पीटरसन ने कहा कि मैं स्टोक्स को डाउन द ग्राउंड आगे आकर गेंद को हवा में खेलते हुए देख रहा था। वह अपने विकेट का बचाव नहीं कर रहे थे, यह लापरवाह बैटिंग थी। टेस्ट मैच में शतक आना मूल्यवान चीज है। इसमें तनाव, धैर्य, अनुशासन आदि चीजें होती हैं। वह ऐसा करने के लिए अच्छे खिलाड़ी हैं।

पीटरसन ने आगे कहा कि मैं बेन से कहूंगा कि उन्हें अति-आक्रामक होकर पॉइंट साबित करने की जरूरत नहीं है। स्टोक्स को आउट करने के लिए गेंदबाज को अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करनी होगी। फिलहाल मैं देख रहा हूं कि स्टोक्स गेंदबाजों पर दौड़कर अधिकार हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। जब इंग्लैंड संघर्ष में हो तो उनको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। मैं उनसे कहूंगा कि वे स्थिर रहें और वही करें जो बेयरस्टो कर रहे हैं।

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three

गौरतलब है कि बेन स्टोक्स अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे थे लेकिन वह इसे बरकरार रखने में असफल रहे। स्टोक्स ने बेयरस्टो के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की थी। वह 25 रन बनाकर आउट हो गए। आउट होने से पहले दो बार बेन स्टोक्स को जीवनदान मिला। इंग्लैंड की पारी के दौरान स्टोक्स के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन वह कई बार हवा में शॉट खेलने का प्रयास करते दिखे और अंत में आउट भी हो गए। पीटरसन ने उनकी इस गलती की को लेकर ही नाराजगी जताई।

Quick Links