Liam Dawson to Play Last Two Test of ENG vs IND Series: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से होनी है। दोनों ही टीमें इस मैच की तैयारी में जुटी हुई हैं। इस बीच चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 को लेकर अहम खबर सामने आई है। दरअसल, डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक बाकी दोनों टेस्ट में लियाम डॉसन प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। बता दें कि डॉसन स्पिनर शोएब बसीर के इंजरी के चलते सीरीज से बाहर होने के बाद स्क्वाड का हिस्सा बने हैं। बशीर को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। इसी वजह से उनको सीरीज से बाहर करने का फैसला लिया गया। डॉसन की बात करें, तो वो 8 साल के लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2017 में खेला था और कुल तीन टेस्ट खेले हैं। लियाम डॉसन की इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में होगी एंट्रीडॉसन ने हाल ही में इंग्लैंड के लिए कुछ टी20 मुकाबले खेले हैं। एक समय डॉसन ने खुद माना था कि उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद छोड़ दी है। पिछले साल Espncricinfo को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "अब शायद टेस्ट टीम में मेरी वापसी नहीं होगी। ईमानदारी से कहूं तो पिछले एक साल में कुछ चीजें हुई हैं। मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट अब पूरी तरह रडार से बाहर है। मैं 34 साल का हूं और अब अपने करियर के इस पड़ाव पर क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं और ट्रॉफियां जीतना चाहता हूं।" लेकिन शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था। आठ साल बाद, 35 वर्षीय स्पिनर अब भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। डॉसन के अलावा इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में एक और बदलाव देखने को मिल सकता है। गस एटकिंसन किसी पेसर की जगह टीम में एंट्री ले सकते हैं। बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज में 2-1 लीड हासिल की हुई है। अब बेन स्टोक्स एंड कंपनी की कोशिश मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय लीड हासिल करने की होगी।