इंग्लैंड (England) की टीम को भारत (Indi) aके खिलाफ पहले वनडे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने दस विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी। इसे लेकर इंग्लिश ऑल राउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि मैच से सकारात्मक चीजें सीखने को मिली हैं।
मोईन अली ने कहा कि पहले भी हमने बहुत सारे गेम जीते हैं, विश्व कप में पहुंचे हैं और महत्वपूर्ण गेम हार गए हैं। हमने इस समय कुछ मैच गंवाए हैं लेकिन यह हमारे लिए अच्छा है और विश्व कप के करीब हम जीतना शुरू करेंगे। हम अभी जीतना चाहते हैं, लेकिन आप सभी गेम नहीं जीतना चाहते। कभी-कभी आप गेम हारने से ज्यादा सीखते हैं।
मोईन अली ने कहा कि गेंद नई थी और भारतीय गेंदबाज काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। मुझे लगता है कि एक मुश्किल विकेट पर उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। कुछ गेंदों पर हमारे बल्ले के किनारे लग गए।
गौरतलब है कि पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम पूरी तरह से छाई रही। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था और यह सही भी साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को 110 रनों के मामूली स्कोर पर समेट दिया। इसका क्रेडिट जसप्रीत बुमराह को जाता है। उन्होंने 19 रन देकर इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उनके अलावा मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों ने 114 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। रोहित शर्मा 76 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीँ धवन ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली।