Yasmin Badiani in Indian Dressing Room: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में हो रहा है। इस मैच में कई प्लेयर्स ने अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से चर्चा में हैं। इसमें शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर है, जो मैच में 400 प्लस रन बना चुके हैं। इस मैच में एक लड़की भी चर्चा का विषय बनी हुई, जिसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में देखा गया। दरअसल, इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान ड्रेसिंग रूम में एक क्यूट लड़की को कैमरे ने स्पॉट किया, जो जसप्रीत बुमराह को देखते हुए मुस्कुरा रही थी। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई फैंस के बीच इस लड़की के बारे में जानने को लेकर होड़ मची हुई।
मिस्ट्री गर्ल के नाम को लेकर हुआ खुलासा
फैंस को बता दें कि इस मिस्ट्री गर्ल का नाम यास्मीन बडियानी है, जो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के ऑप्रेशन विभाग का हिस्सा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें इस भारत दौरे के दौरान भारतीय टीम के साथ समन्वय के लिए नियुक्त किया है। इस दौरान यास्मीन बडियानी शेड्यूलिंग, लॉजिस्टिक्स और अन्य व्यवस्थाओं के प्रबंधन का ध्यान रख रही हैं।
इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 608 रन का टारगेट
एजबेस्टन टेस्ट की बात करें, तो इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का विशाल टारगेट मिला है। मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल की 269 रन की पारी की मदद से 587 रन बनाए थे। जवाबी पारी में इंग्लैंड 407 रन बनाने में सफल रही और टीम इंडिया से 180 रन पीछे रही। मेन इन ब्लू ने अपनी दूसरी पारी 427/6 स्कोर पर घोषित कर दी है। अब इंग्लैंड को इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए 608 रन बनाने होंगे, जो कि लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया आखिरी दिन खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड के 10 विकेट ले पाती है या नहीं।