Nitish Kumar Reddy, ENG vs IND Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच होम ऑफ क्रिकेट यानी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। मैच के पहले दिन मेजबान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले घंटे में भारत के स्टार पेसर्स जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज विकेट के लिए तरसते नजर आए। पिच एकदम सपाट नजर आ रही थी। उसी बीच ड्रिंक्स के बाद 14वां ओवर लेकर आए नितीश कुमार रेड्डी ने हवा का रुख ही बदल दिया। उनकी स्विंग के आगे अंग्रेज बल्लेबाज चारों खाने चित नजर आए।
एक ओवर में झटके दो विकेट
गौरतलब है कि एजबेस्टन में फ्लॉप शो के बाद कई दिग्गजों ने रेड्डी को बाहर करने तक की मांग कर दी थी। मगर उन्होंने लॉर्ड्स में आते ही अपना पहला ओवर फेंकते हुए सभी की बोलती बंद कर दी। उन्होंने हालांकि पहली दो गेंद में एक बाउंड्री खाई मगर उसके बाद सलामी बल्लेबाज बेन डकेट भी ओवरकॉन्फिडेंट दिखे और रेड्डी की लेग स्टंप के बाहर जाती शॉर्ट बॉल पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए। उसके बाद इसी ओवर में उन्होंने दूसरे ओपनर जैक क्रॉली को भी आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी।
ओली पोप भी बाल-बाल बचे
नितीश कुमार रेड्डी अपने ओवर में तीन विकेट भी ले सकते थे। इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप जब बल्लेबाजी के लिए आए तो पहली गेंद पर ही वह बाल-बाल बचे। ऑफ स्टंप के बाहर की एक गेंद पर उन्होंने ड्राइव लगाया लेकिन गेंद हवा में गली पर खड़े कप्तान शुभमन गिल के पास गई। कप्तान गिल ने अपने दाईं ओर छलांग लगाई लेकिन गेंद उनके हाथों से छलक गई। यानी उसी ओवर में नितीश पोप को भी पवेलियन भेज सकते थे। उनकी बॉलिंग में लगातार गेंद हिलती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर भी उनके लिए कई दिलचस्प मीम्स वायरल हो रहे हैं।
तीन ऑलराउंडर्स के साथ उतरा भारत
एजबेस्टन टेस्ट से पहले भी भारत की प्लेइंग 11 को लेकर कई सवाल उठे थे। कुलदीप यादव को नहीं शामिल करना चर्चा का विषय था। लॉर्ड्स में भी यह चर्चा जारी रही। मगर कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर तीन ऑलराउंडर्स के साथ ही मैदान पर उतरे। कुलदीप यादव को फिर बेंच पर ही इंतजार करना पड़ा। रेड्डी ने तो कमाल कर दिया है। अब रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर क्या करते हैं इस पर सभी की निगाहें होंगी।