Ben Stokes Choosing Bat First in Home Test: भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लिश सरजमीं पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हो रहा है। सीरीज में दो मैच हो चुके हैं और दोनों ही टीमों ने एक-एक जीत दर्ज की है। अब तीसरा मैच आज से लॉर्ड्स में शुरू हो गया है। इसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टॉस के मामले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर एक बार फिर भारी पड़े और उन्होंने लगातार तीसरी बार नतीजा अपने पक्ष में किया। हालांकि, इस बार स्टोक्स ने पिछले दो टेस्ट की तरह पहले गेंदबाजी का फैसला लेने के बजाय बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। इस फैसले को लेकर काफी चर्चा हो रही है और अब इससे जुड़ा एक अहम आंकड़ा भी सामने आया है, जो इंग्लिश टीम को निराश कर सकता है।
बेन स्टोक्स ने घरेलू टेस्ट में सिर्फ दूसरी बार लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला
दरअसल, जब से इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स को टेस्ट में फुल टाइम कप्तान बनाया है, तब से टीम घरेलू टेस्ट मैचों में ज्यादातर पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करती आई है। भारत के खिलाफ भी पहले दो टेस्ट में ऐसा ही देखने को मिला लेकिन तीसरे मैच में बेन स्टोक्स ने ऐसा नहीं किया और उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी। 2022 में पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान बनने के बाद यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब स्टोक्स ने घरेलू टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इससे पहले उन्होंने 2023 में बर्मिंघम के मैदान पर खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था लेकिन उस मैच का नतीजा इंग्लिश टीम के पक्ष में नहीं रहा था।
दो साल पहले खेली गई एशेज के पहले मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। उस मैच में इंग्लैंड ने 393/8 का स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन बनाए। इंग्लैंड को 7 रन की मामूली बढ़त हासिल हुई और उसने दूसरी पारी में 273 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा की अर्धशतकीय और कप्तान पैट कमिंस के नाबाद 44 रनों की मदद से हासिल करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की थी।
अब देखना होगा कि भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में पहले बल्लेबाजी का फैसला इंग्लैंड के लिए फायदेमंद साबित होता है या नहीं।