भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच बचा हुआ टेस्ट मैच अब अगले साल खेला जाएगा। ओल्ड ट्रेफर्ड में होने वाला पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया गया था जिसे अगले साल के लिए शिफ्ट किया गया है। सीरीज के चार मैचों के बाद भारतीय टीम आगे थी। टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही थी लेकिन अंतिम मैच नहीं होने के कारण सीरीज में अभी तक कोई भी टीम विजेता घोषित नहीं हुई है। ESPNCricinfo की रिपोर्ट में इसके बारे में जिक्र किया गया है।
हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि मैच अलग होगा या अगस्त में शुरू हुई सीरीज को पूरा करेगा। मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले भारतीय कोचिंग स्टाफ के कई सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद इस मैच को भारत की तरफ से खेलने से मना किया गया था। अब अगले साल नया मैच होने से इंग्लैंड को हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई हो जाएगी। इससे बीसीसीआई और ईसीबी के बीच टकराव की स्थिति भी नहीं होगी।
इससे पहले यह भी संभावना जताई जा रही थी कि टेस्ट मैच को दो टी20 मैचों के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा। भारतीय टीम अगले साल सीमित ओवर सीरीज में खेलने के लिए इंग्लैंड की यात्रा करेगी। अब एक टेस्ट मैच के लिए समय देखा गया है और माना जा रहा है कि लंबित टेस्ट सीरीज उस मैच के साथ पूरी की जाएगी।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एक प्लान दिया है जिसमें एशेज सीरीज को लेकर पूरी डिटेल है। हालांकि इसमें क्या है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन संभवतः क्वारंटीन, और बबल की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी साझा की गई होगी। कड़े क्वारंटीन और बबल नियमों को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सीरीज से नाम वापस लेने की बातें कही थी। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिले प्रस्ताव के बाद शायद चीजों में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है।
एशेज सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के बाद होनी है, ऐसे में इंग्लैंड के पास अभी चीजों को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत करने का पूरा मौका है। क्वारंटीन और बबल नियमों में थोड़ी छूट मांगने की खबरें आई है।