ENG vs IND: मौजूदा समय में इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है, जिसमें इंग्लिश टीम ने भारत के खिलाफ 2-1 की लीड ली हुई है। सीरीज का अगला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से होगी। आगामी मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच गुरुवार को फैंस के लिए एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे जाने के बाद फैंस को झटका लगा सकता है। दरअसल, इस टेस्ट के शुरू होने से मैनचेस्टर में बारिश ने दस्तक दे दी है। बारिश करेगी मैनचेस्टर टेस्ट का मजा होगा किरकिरा? दरअसल, गुरुवार दोपहर के बाद मैनचेस्टर में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते पिच को कवर किया गया है। Accuweather के अनुसार, अगले कुछ दिन बारिश का कहर ऐसे ही जारी रहने की संभावना है। हालांकि, मैच 23 जुलाई से शुरू होना है तो फैंस को अभी से ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं। मैच के दौरान अगर बारिश दस्तक देती भी है, तो ये कोई नई बात नहीं होगी। इंग्लैंड में होने वाले मुकाबलों में अक्सर बारिश रुकावट बनती रहती है। चौथे टेस्ट में बुमराह का खेलना तय!मेनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए करो या मरो वाला होगा। एक और हार के बाद टीम इंडिया सीरीज जीतने की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में भारतीय फैंस के नजरिए से देखें तो जसप्रीत बुमराह का इसमें खेलना काफी जरूरी है। उनके इस मैच में खेलने की लगभग पुष्टि भी हो गई है, जो सहायक कोच रयान टेन डोशेट द्वारा की गई है। मैनचेस्टर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब मैनचेस्टर में टीम इंडिया के टेस्ट रिकॉर्ड पर अगर नजर डालें, तो वो बेहद खराब है। मेन इन ब्लू ने इस मैदान पर एक बार भी जीत का स्वाद नहीं चखा है। भारतीय टीम इस वेन्यू पर अब तक 9 मुकाबले खेल चुकी है और उसे 4 बार हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। शुभमन गिल के पास इस मैदान पर टेस्ट मैच जीतकर कप्तान के तौर पर इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है।