भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर इंग्लैंड (Engand Cricket Team) के तेज गेंदबाज रीस टोप्ले (Reece Topley) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो टीम की जीत में अपना योगदान देकर काफी खुश हैं और टीम ने पहले मैच में मिली हार के बाद शानदार वापसी की।
रीस टोप्ले ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में काफी खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने 9.5 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज का ये बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्हें उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टीम की जीत में योगदान देना काफी शानदार रहा - रीस टोप्ले
टोप्ले ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में टीम की जीत और अपने परफॉर्मेंस को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
टीम ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया और शानदार वापसी की। अपनी तरफ से योगदान देकर मैं काफी खुश हूं। मेरे लिए इसके काफी मायने हैं। हर किसी का सपना होता है कि वो इंग्लैंड के लिए खेले। मैंने गेम जीतने में अपना रोल अदा किया। अब वीकेंड पर एक बड़ा गेम है। हमें उसकी तैयारी करनी होगी और सीरीज जीतने की तरफ देखना होगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बुरी तरह से हरा दिया। इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हराकर जबरदस्त वापसी। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 49 ओवर में 246 रन बनाए और जवाब में भारतीय टीम 38.5 ओवर में ही सिर्फ 146 रन पर सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल सका। इस जीत के बाद इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच मैनचेस्टर में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा।