इंग्लैंड (England Cricket team) और भारत (India Cricket team) के बीच रविवार को नॉटिंघम में हाई स्कोरिंग मैच खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 215/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 198/9 का स्कोर बना सकी।
इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिनका नाम है रीस टॉपली। टॉपली ने 4 ओवर में केवल 22 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टॉपली के शानदार प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने भारत पर सांत्वाना भरी जीत दर्ज की।
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद टॉपली ने कहा, 'आज कुछ बेहतरीन पारियां देखने को मिली और इस बीच प्लेयर ऑफ द मैच खिताब पाकर खुश हूं। हर गेंद को अलग रखने की कोशिश की। कुछ बल्लेबाज जम चुके थे तो कुछ नहीं जमे थे। फिर योजना बनाकर आना कि बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकना है और विकेट भी निकालना है।'
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'हम कभी जीत से दूर नहीं थे, लेकिन भारत की तरफ से अविश्वसनीय पारी खेली गई। मगर हमें खुद पर विश्वास था। कुछ शॉट्स देखकर मैं निशब्द हो गया। ईमानदार से कहूं तो उन शॉट्स को देखकर बहुत आनंद आया। अब ध्यान आगे के सीजन पर है।'
टॉपली ने साथ ही कहा कि भारत के खिलाफ पिछले दो मैचों में उनकी टीम का प्रदर्शन आदर्श नहीं रहा, लेकिन जिस प्रक्रिया पर इंग्लैंड ने भरोसा किया, उसका लाभ मिला।
उन्होंने कहा, 'हमारे लिए पिछले दो प्रदर्शन आदर्श नहीं रहे। मगर फिर भी आपने प्रक्रिया पर भरोसा किया और यह ऐसा ब्रांड है, जब आप टूर्नामेंट्स में आते हैं तो इसका लाभ मिलता है। हमेशा बहादुर और आक्रामकता अपनाकर रखना होती है।'
रीस टॉपली ने कहा कि जो उनकी टीम हासिल करना चाहती है, वो लंबे समय का लक्ष्य है और उन्होंने उम्मीद जताई कि अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।
इंग्लिश गेंदबाज ने कहा, 'मेरे ख्याल से यह लंबे समय का लक्ष्य है। यह सीरीज के बारे में जरूरी नहीं है। हमारा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर है और इसमें सफल होने के लिए हम अपनी योजना पर काम कर रहे हैं।'