ऋषभ पंत ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच शैम्पेन बॉटल रवि शास्त्री को दिया

England v India - 3rd Royal London Series One Day International
England v India - 3rd Royal London Series One Day International

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में धुआंधार पारी खेली और इसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच में मिले अपने शैम्पेन के बॉटल को पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के साथ शेयर किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 42.1 ओवर में 5 विकेट पर 261 रन बनाकर मैच जीत लिया।

एक समय टीम इंडिया ने सिर्फ 72 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे और काफी मुश्किल में नजर आ रहे थे। यहां से ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की शानदार साझेदारी की। ऋषभ पंत आखिर तक टिके रहे और अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 113 गेंद पर 16 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 125 रन बनाए और अपनी टीम को 42.1 ओवर में टार्गेट तक पहुंचा दिया।

ऋषभ पंत ने रवि शास्त्री को दिया शैम्पेन बॉटल

इसके बाद पंत को प्लेयर ऑफ द मैच मिला और उन्होंने अपना शैम्पेन रवि शास्त्री को दे दिया। शास्त्री इस वक्त कमेंट्री के लिए इंग्लैंड में ही मौजूद हैं और वो स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे थे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज अपने नाम की। इससे पहले टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। टीम इंडिया को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता