भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने जिस अंदाज में इंग्लैंड को तीसरे वनडे मुकाबले में हराया और इस दौरान खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने इस मुकाबले के दौरान कीर्तिमान रचा।
रोहित शर्मा ने इस जीत के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो अब इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज दोनों जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। भारत ने सबसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में 1990 में इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती थी। इसके बाद 2014 में एम एस धोनी की कप्तानी में ये कारनामा किया। अब रोहित शर्मा भी इन दिग्गज कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
इसके अलावा वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जीत का प्रतिशत 81.25 है। वहीं टी20 में ये 83.87 और टेस्ट फॉर्मेट में 100 प्रतिशत है।
ऋषभ पंत भी दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
रोहित शर्मा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। टार्गेट का पीछा करते हुए वो भारत की तरफ से शतक लगाने वाले तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। एम एस धोनी ने सबसे पहले ये कारनामा 2005 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। उन्होंने 183 रन बनाए थे। 125 रनों के साथ ऋषभ पंत अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं तीसरे पायदान पर राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 109 रनों की पारी खेली थी।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 42.1 ओवर में 5 विकेट पर 261 रन बनाकर मैच जीत लिया।