इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच कल से शुरू हुआ लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा और इसका सबसे ज्यादा श्रेय केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सलामी जोड़ी को जाता है। रोहित तो शतक बनाने से चूक गए लेकिन केएल राहुल ने एक बेहतीन शतकीय पारी खेली और अभी भी नाबाद हैं। राहुल की इस पारी को सभी ने सराहा और इस मामले में लॉर्ड्स टेस्ट में उनके जोड़ीदार रोहित भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने केएल राहुल की बल्लेबाजी के दौरान नियंत्रण और अनुशासन के लिए प्रशंसा की।केएल राहुल शुरुआत में धीमे खेलते हुए दिखें लेकिन रोहित के आउट होने के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में आक्रामकता दिखाई और इंग्लैंड में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक तथा लॉर्ड्स के मैदान में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। राहुल ने अभी तक 248 गेंदों का सामना किया है और वह अभी भी 127 रन बनाकर नाबाद मौजूद हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 276 रन बना लिए हैं।राहुल और रोहित की जोड़ी ने लम्बे समय बाद भारत के लिए टेस्ट में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। रोहित ने मैच के बाद राहुल की प्रशंसा करते हुए कहा,"हां, शायद मैंने केएल राहुल को सबसे अच्छी बल्लेबाजी करते देखा। मुझे लगा कि वो पहली ही गेंद से लेकर दिन ख़त्म होने तक नियंत्रण में थे। किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि वो कंफ्यूज या फिर बहुत ज्यादा सोच रहे। वह अपनी योजनाओं को लेकर स्पष्ट था और जब आप ऐसा करते हैं और अपनी योजनाओं पर भरोसा करते हैं, वे निश्चित रूप से काम करते हैं। आज उसका दिन था और उन्होंने इसका पूरी तरह से फायदा उठाया।"एशिया के बाहर सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे केएल राहुलKL Rahul now has four 100s in 28 innings as opener in Tests outside Asia - same as Virender Sehwag in 59 innings - at a better average.Among Indian openers, only Sunil Gavaskar (15) has scored more 100s outside Asia.#ENGvsIND— Deepu Narayanan (@deeputalks) August 12, 2021केएल राहुल का विदेशों में यह चौथा टेस्ट शतक है। इस तरह वह ओपनर के तौर पर भारत की तरफ से एशिया के बाहर सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में वीरेंदर सहवाग के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। राहुल और सहवाग दोनों के नाम चार-चार शतक दर्ज हैं। वहीं इस मामले में भारत की तरफ से सबसे आगे सुनील गावस्कर मौजूद हैं। गावस्कर के नाम 15 शतक दर्ज हैं।