भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड (ENG vs IND) के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार जीत हासिल की है। रोहित की कप्तानी में भारत ने लगातार 15वां इंटरनेशनल मुकाबला जीता है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने के बाद रोहित काफी खुश नजर आए। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
पहली गेंद से ही हमने शानदार प्रदर्शन किया। सभी बल्लेबाजों ने अच्छा इंटेंट दिखाया। भले ही पिच काफी अच्छी थी, लेकिन बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन शॉट खेले और कभी भी गेम से आगे नहीं निकले। पावरप्ले के पहले छह ओवरों का आपको निश्चित तौर पर इस्तेमाल करना होता है। पावरप्ले में हम एक निश्चित सोच के साथ खेलने की कोशिश कर रहे हैं। इस गेम में आपको अपने ऊपर भरोसा रखना होता है क्योंकि कई बार आपके प्लान सफल होते हैं तो वहीं कई बार असफल भी हो जाते हैं। पूरे बल्लेबाजी यूनिट को यह समझना होगा की टीम किस दिशा में जा रही है और आज बल्लेबाजों ने एकदम सही काम किया।
रोहित ने अपने गेंदबाजों की जमकर की तारीफ
198 रनों का स्कोर बनाने के बाद भारत को उनके गेंदबाजों ने ये जबरदस्त जीत दिलाई। मैच के शुरुआत से लेकर अंत तक भारतीय गेंदबाजों ने अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी और रोहित ने भी इस बात पर अपने गेंदबाजों की तारीफ की है। रोहित ने कहा,
मैं हार्दिक की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुआ हूं। वह भविष्य में इसे अधिक करना चाहते हैं। उन्होंने गति के साथ गेंदबाजी की और अपनी विविधताओं का इस्तेमाल किया। लाइट के अंदर गेंद स्विंग हो रही थी और यही कारण था कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। कई बार शाम के समय गेंद स्विंग होती है और हम उसी का फायदा लेना चाहते थे। नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले हमारे दोनों गेंदबाजों ने स्विंग का अच्छे से इस्तेमाल किया। हमने फील्डिंग में निराश किया और काफी कैच छोड़े।
Edited by Prashant Kumar