Shubman Gill Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना रखी है और इसका चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल जरूर कमाल दिखाना चाहेंगे, क्योंकि उनके बल्ले से लॉर्ड्स में खेले गए पिछले टेस्ट में रन नहीं आए थे। ऐसे में वह चौथे मैच में रनों की बारिश करने को बेताब होंगे। गिल इस सीरीज में अपने नाम कई रिकॉर्ड कर चुके हैं और अब मैनचेस्टर में भी उनके पास एक ऐसा ही मौका है।दरअसल, मौजूदा टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बना चुके शुभमन गिल के पास इंग्लैंड में खेली एक द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी एशियाई बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका है। अगर गिल ऐसा करने में सफल होते हैं तो फिर वह पाकिस्तानी दिग्गज मोहम्मद यूसुफ को पछाड़ देंगे।मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए शुभमन गिल को सिर्फ 25 रनों की दरकारइंग्लैंड में एशियाई बल्लेबाज द्वारा एक द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद यूसुफ के नाम है। यूसुफ ने साल 2006 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर इस कारनामे को अंजाम दिया था। उस सीरीज में चार मैचों की सात पारियों में पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 90.14 की औसत से 631 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक भी शामिल रहे। वहीं शुभमन गिल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों के बाद छह पारियों में 101.16 की औसत से 607 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा। ऐसे में गिल अगर मैनचेस्टर में दोनों पारियों को मिलाकर 25 रन भी बना लेते हैं तो वह यूसुफ से आगे निकल जाएंगे।इंग्लैंड में किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रनमोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान) - 4 मैचों में 631 रन, 2006शुभमन गिल (भारत) - 3 मैचों में 607 रन, 2025राहुल द्रविड़ (भारत) - 4 मैचों में 602 रन, 2002विराट कोहली (भारत) - 5 मैचों में 593 रन, 2018सुनील गावस्कर (भारत) - 4 मैचों में 542 रन, 1979